17/03/2023
नहर पटरी पर मिला युवक का शव
हरिद्वार। बहादराबाद थाना क्षेत्र की नहर पटरी पर एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टियता मृत्यु का कारण सड़क दुर्घटना है। शुक्रवार सुबह बहादराबाद पुलिस को सूचना मिली कि नहर पटरी किनारे सड़क से सटा एक युवक बेसुध पड़ा है। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो उसकी मौत हो चुकी थी। थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि मृतक की पहचान इससे शेर खान उर्फ मोहम्मद पुत्र इसलुक निवासी गढ़ मीरपुर कोतवाली रानीपुर के रूप में हुई है। थाना प्रभारी ने बताया कि गुरुवार रात में किसी वक्त वाहन की चपेट में आने से युवक की मृत्यु हुई होगी। परिजनों को सूचना दे दी गई है।