नागरिक सुरक्षा व होमगार्ड्स निदेशालय लगाएगा हर माह निशुल्क स्वास्थ्य शिविर
देहरादून। नागरिक सुरक्षा व होमगार्ड्स निदेशालय की ओर से अब हर माह आम लोगों व जवानों के लिए निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। बुधवार को कमांडेंट जनरल केवल खुराना ने ये जानकारी दी। उन्होनें बताया कि इस माह की 25 तारीख को पहले शिविर के साथ इसकी शुरुआत की जा रही है। केवल खुराना ने बताया कि ये शिविर मैक्स अस्पताल के सहयोग से दिलाराम चौक स्थित भारत फर्नीचर में सुबह दस से दोपहर एक बजे तक लगाया जाएगा। जिसके लिए 24 सितंबर शाम छह बजे व 25 सितंबर सुबह नौ बजे तक डॉ सूर्य प्रकाश भट्ट (9412171795), महेश गुप्ता (9634868122) तथा उत्तम अधिकारी (8266077727) के मोबाइल पर कोई भी रजिस्ट्रेशन करा सकता है। इसमें आम जनता के साथ साथ होमगार्ड, नागरिक सुरक्षा, पुलिस, ट्रैफिक व फायर फायर विभाग के परिजन भी सम्मिलित हो सकते हैं। केवल खुराना द्वारा अपील की गई है कि अधिक से अधिक संख्या में समय पर पहुंचकर निशुल्क चिकित्सा शिविर का लाभ उठाएं। शिविर की सफलता के लिए उन्होंने मुख्य वार्डन डा सतीश अग्रवाल, उपमुख्य वार्डन उमेश्वर रावत, प्रभागीय वार्डन डा विश्वरमन आदि को अहम जिम्मेदारियां दी हैं।