नागराज देवता की पूजा कर सुख-समृद्धि की कामना की

नई टिहरी(आरएनएस)। जौनपुर विकासखंड क्षेत्र के पट्टी दशजूला के ग्राम कुंड में नागराज देवता की नई डोली के साथ तीन दिवसीय पूजा अर्चना धूमधाम के साथ संपन्न हुई। श्रद्धालुओं ने देव डोली के दर्शन कर अपने परिवार और क्षेत्र के लिए सुख समृद्धि का आशीर्वाद मांगा। इस अवसर पर ग्राम पंचायत की ध्याणियों ने नागराज देवता डोली के लिए अपनी ओर से ₹5 लाख रुपये की लागत से बने सोने का छत्र भेंट किया। इस अवसर पर कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक प्रीतम सिंह पवार ने अपनी विधायक निधि से गांव के भैरव देवता मंदिर एवं बारात घर निर्माण के लिए विधायक निधि से 7 लाख रुपये देने की घोषणा की गई। क्षेत्रीय विधायक प्रीतम सिंह पंवार ने कहा कि क्षेत्र में इस तरह के धार्मिक कार्यक्रम क्षेत्र की खुशहाली, हरियाली, आपसी मेल-मिलाप व भाईचारा को बनाए रखने के लिए क्षेत्र में निरंतर चलते रहने चाहिए। मंदिर समिति ने गांव की ध्याणियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर महिला मोर्चा की प्रदेश महामंत्री गीता रावत, खेमराज भट्ट, सुनील थपलियाल, हीरामणि गौड़, सनवीर बेलवाल, मंदिर समिति अध्यक्ष वीरेंद्र नौटियाल, नरेंद्र नौटियाल, मुकेश नौटियाल, प्यारेलाल नौटियाल आदि मौजूद रहे।

शेयर करें..