नगर निगम की दुकानों के किराए से जीएसटी हटाएं

हरिद्वार(आरएनएस)।  नगर निगम की दुकानों के किरायेदार व्यापारियों ने सोमवार को महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी के नेतृत्व में नगर आयुक्त वरुण चौधरी को ज्ञापन सौंपकर किराए के साथ लगाए गए 18 फीसदी जीएसटी हटाए जाने की मांग की। साथ ही किराया आगामी वर्षों तक स्थिर रखने और जर्जर दुकानों की मरम्मत की मांग भी की गई।जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने कहा कि नगर निगम ने किराया बढ़ाने के साथ जीएसटी भी लगाया है, जो उचित नहीं है। कोरोना के बाद से ही व्यापारी आर्थिक तंगी झेल रहा है। ऐसे में छोटे दुकानदारों पर किराए के साथ जीएसटी लगाकर उन पर आर्थिक दबाव बढ़ रहा है। इसलिए सभी व्यापारियों की तरफ से महानगर व्यापार मंडल निवेदन करता है कि व्यापारियों को राहत देते हुए जीएसटी को किराए से हटाने और आगामी कुछ वर्षों तक किराया स्थिर रखने की मांग करता है। महामंत्री नाथीराम सैनी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रीत कमल ने कहा कि दुकानदार जैसे-तैसे नगर निगम द्वारा निर्मित दुकानों में खुद ही मरम्मत करवाकर जैसे-तैसे अपने परिवारों का पालन पोषण कर रहे हैं। नगर आयुक्त वरुण चौधरी ने बताया कि जीएसटी नियमों के अनुसार लगायी गई है। उन्होंने प्रतिनिधि मंडल को सकारात्मक कार्रवाई करने का आश्वसन दिया। ज्ञापन सौंपने वालो में जिला उपाध्यक्ष पंकज माटा, उपाध्यक्ष सुनील मनोचा, सचिव सोनू चौधरी, एसएन तिवारी, राकेश सिंह, पवन पांडे, दीपक कुमार, मनोज ठाकुर, अनिल कुमार, भूदेव शर्मा, प्रेम राज सिंह, पारस अग्रवाल उपस्थित रहे।

error: Share this page as it is...!!!!