कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भेजा राष्ट्रपति को ज्ञापन

वैक्सीनेशन की गति तेज करने तथा राज्यों को नि:शुल्क वैक्सीन उपलब्ध कराने की मांग की

हरिद्वार। महानगर कांग्रेेस कमेटी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित कर कोविड से सुरक्षा के लिए प्रतिदिन एक करोड़ देशवासियों का वैक्सीनेशन करने तथा राज्यों को वैक्सीन नि:शुल्क उपलब्ध कराने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने के दौरान महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल व प्रदेश महासचिव संजय पालीवाल ने कहा कि मोदी सरकार ने कोरोना से लडऩे की जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया है। कोविड महामारी से बचने के लिए प्रत्येक देशवासी को वैक्सीन लगायी जानी चाहिए। लेकिन मोदी सरकार आज तक भी वैक्सीनेशन नीति ही तैयार नहीं कर पायी। कोविड से लोगों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन की खरीद भी नहीं की गयी। जबकि पूरी दुनिया के देशों ने कोविड की पहली लहर के तत्काल बाद वैक्सीन की खरीद शुरू कर दी थी। इतना ही नही केंद्र व राज्यों के लिए वैक्सीन के दाम भी अलग-अलग तय किए गए हैं। उन्होंने कहा कि जिस गति से वैक्सीनेशन किया जा रहा है। उससे प्रत्येक देशवासी को वैक्सीन लगने में कई साल लग जाएंगे। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि केंद्र सरकार राज्यों को वैक्सीन नि:शुल्क उपलब्ध कराए तथा वैक्सीनेशन की गति को तेज किया जाए। ताकि देश की जनता को कोरोना के कहर से बचाया जा सके। ज्ञापन सौंपने वालों में पूर्व नगर पालिका चेयरमैन प्रदीप चौधरी, ज्वालापुर नगर अध्यक्ष यशवन्त सैनी, महेश राणा, अशोक शर्मा, कनखल ब्लॉक अध्यक्ष शुभम अग्रवाल, विमला पांडे, अंजू मिश्रा, मायापुर ब्लॉक अध्यक्ष रवि कश्यप, मध्य हरिद्वार ब्लॉक अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह एडवोकेट, नईम कुरैशी, बलजीत चौधरी, अशोक उपाध्याय, अंजू दिवेदी, आकाश बिरला, सतेन्द्र वर्मा, शिव कुमार जोशी, मनीराम बागड़ी, दिनेश पुंडीर, पार्षद उदयवीर चौहान, सहाबुद्दीन अंसारी, इसरार अहमद, अमन कुमार, जफर अब्बासी, धर्मवीर सैनी, सुषमा सहगल, जितेन्द्र कुमार, राजेन्द्र श्रीवास्तव, हरजीत सिंह, नीलम शर्मा आदि कार्यकर्ता शामिल रहे।


शेयर करें