नगर निगम और पुलिस लगाएगी गंगनहर में सावधानी बोर्ड

रुडकी। गंगनहर में बढ़ते हादसों को लेकर नगर निगम और पुलिस के सहयोग से सावधानी बोर्ड लगाने की तैयारी चल रही है। रुड़की सीओ का कहना है कि इस संबंध में नगर निगम को पत्र भेजा गया है। नगर निगम और पुलिस की ओर से निरीक्षण कर सावधानी बोर्ड लगाने की प्रक्रिया को अमलीजामा पहनाया जाएगा। गंगनहर किनारे सेल्फी लेना और सीढ़ियों पर बैठना लोगों के लिए जानलेवा बना हुआ है। नीला पुल और सोलानी पार्क भी सुसाइड प्वाइंट भी कहलाने लगा है। पूर्व में कई युवक और युवती वहां से कूदकर आत्महत्या कर चुकी है। नगर निगम पुल, सोलानी पार्क और नए पुल, गणेशपुल से भी कई लोग छलांग लगा चुके हैं। बढ़ती घटनाओं को लेकर पुलिस ने अब इन जगहों पर सावधानी बोर्ड लगाने की ठानी है। हालांकि कुछ सालों पूर्व सावधानी बोर्ड लगाए गए थे। लेकिन वह रखरखाव के कारण ज्यादा दिनों तक टिक नहीं पाए थे। दो दिन पूर्व भी नागालैंड निवासी 11वीं कक्षा का छात्र नहाते वक्त गंगनहर में डूबकर लापता हो चुका है। रुड़की सीओ विवेक कुमार ने बताया कि नगर निगम को सावधानी बोर्ड लगाने के संबंध में पत्र भेजा है। नगर निगम के इंजीनियर व पुलिस भी गंगनहर के किनारों का निरीक्षण कर वहां सावधानी बोर्ड लगाने की तैयारी करने में जुट गया है। कुछ जगहों को चिन्हिृत कर वहां जल्द ही नगर निगम के सहयोग से सावधानी और सुरक्षा के संबंध में बोर्ड लगाए जाएंगे।


शेयर करें