मंगलौर से लापता नाबालिग का शव झाल से मिला

रुड़की(आरएनएस)। एक सप्ताह पूर्व संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुए नाबालिग का शव पुलिस ने मोहम्मदपुर झाल से बरामद कर लिया है। परिजनों ने नाबालिग के अपहरण में मामले में पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। मोहल्ला पठानपुरा निवासी रियासत अली ने तहरीर देकर बताया था 16 वर्षीय पुत्र अरमान 18 जून की दोपहर से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था। परिजनों के मुताबिक मोहल्ले के कुछ लड़कों से पुत्र की रंजिश चल रही थी। लापता होने से पूर्व पुत्र को आखिरी बार सुहैल पक्ष के साथ देखा गया था। लेकिन नौ दिन तक पुत्र अरमान घर नहीं लौटा तो परिजनों ने तलाश शुरू की थी। सुहैल पक्ष ने पुत्र के बारे में बातचीत की थी तो उन्होंने परिजनों से मारपीट की थी। पुलिस शिकायत पर पुलिस ने सुहैल पक्ष से पूछताछ की थी। जिसके बाद उन्होंने बताया था कि पुत्र नहाते वक्त गंगनहर में डूब गया था। पुलिस ने पुत्र का फोन और कपड़े भी बरामद किए थे। परिवार के लोगों के साथ-साथ जल पुलिस ने लगातार गंगनहर में पुत्र की तलाश को सर्च ऑपरेशन चला रही थी। जिसके बाद मंगलवार सुबह को मोहम्मदपुर पावर हाउस पर परिजनों ने एक शव देखा था। फिर पुलिस को सूचना दी थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकाला था। मौके पर मौजूद परिजनों ने झाल से बरामद शव की शिनाख्त अरमान पुत्र रियासत के रूप में की थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इंस्पेक्टर अमरचंद शर्मा ने बताया कि पीड़ित परिजनों की तहरीर के आधार पर सुहैल, राशिद, साहिल, साकिक और मुन्ना निवासी मोहल्ला पठानपुरा कोतवाली मंगलौर के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज है। नाबालिग के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। नाबालिग की मौत किस वजह और किन परिस्थितियों में हुई है इसका पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही चल पाएगा।


Exit mobile version