नदी में बहे शिक्षक को साथियों ने बचाया

हल्द्वानी। धापला गांव से पहले पड़ने वाली निहाल नदी में हाईस्कूल के एक शिक्षक बह गए। साथियों ने बमुश्किल उन्हें बचाया। जानकारी के अनुसार धापला स्थित स्कूल के स्टाफ में शामिल हरकिशन, सूरज, देवेंद्र कुमार और जानकी चुफाल सोमवार सुबह ड्यूटी पर जा रहे थे। सभी निहाल नदी को पैदल पार कर रहे थे। इसी दौरान अचानक नदी में पानी तेज हो गया। तेज बहाव में शिक्षक हरकिशन प्रसाद बहने लगे। इस पर साथियों में चीख पुकार मच गई। जब काफी देर तक वह नहीं संभल पाए तो उनके साथी सूरज और देवेंद्र कुमार नदी के किनारे किनारे दौड़े और काफी दूर जाने के बाद उन्हें पकड़ लिया। इस घटना में घायल हरकिशन प्रसाद को अस्पताल ले जाया गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि निहाल नदी हर वर्ष बरसात के समय गांव के लोगों, स्कूल स्टाफ के लिए परेशानी का कारण बनती है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version