नादेही चीनी मिल के कर्मचारियों की बदलेगी ड्रेस

[smartslider3 slider='2']

काशीपुर। अगले सप्ताह से नादेही चीनी मिल प्लांट में काम करने वाले कर्मचारियों की ड्रेस बदल जाएगी। जीएम ने कार्मिकों को अप-टू-डेट बनाने को यह कदम उठाया है। आठ साल पहले मिल प्लांट में काम करने वाले 375 कर्मियों को ग्रे कलर की पैंट एवं शर्ट दी गई थी, तब से यही ड्रेस मिल कर्मी पहन रहे हैं। इस बार जीएम विवेक प्रकाश ने कर्मियों की ड्रेस को बदल दिया है। अब उनकी ड्रेस ब्लू ब्लैक पैंट एवं स्काई ब्लू रंग की शर्ट होगी। जीएम ने कर्मियों के लिए बेहतर जूते भी मंगाए हैं। आफिस चतुर्थ श्रेणी कर्मियों के लिए ब्लू ब्लैक पैंट एवं सफेद शर्ट निर्धारित की गई है। जबकि स्थायी महिलाओं के लिए साड़ी मंगाई गई है। पिछले साल जीएम ने दफ्तर कर्मियों के लिए ड्रेस कोड लागू कर उनके टी शर्ट में आने पर रोक लगा दी थी।

शेयर करें
Please Share this page as it is