नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप:  उत्तराखंड की पायल ने जीता 35 किमी वॉक रेस में स्वर्ण पदक

देहरादून। बंगलौर में आयोजित हो रही 61वीं नेशनल ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप के पांचवें और अंतिम दिन उत्तराखंड की गोल्डन गर्ल पायल ने 35 किलोमीटर रेस वॉक में 3 घंटे 4 मिनट 48 सेकंड के न्यू मीट रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण लेकर उत्तराखंड का नाम पूरे भारत में रोशन किया।
उत्तराखंड एथलेटिक के सचिव केजेएस कलसी ने बताया कि काशीपुर की रहने वाली पायल ने रेस वाकिंग की शुरुआत एसटीसी काशीपुर में चंदन सिंह नेगी से प्रशिक्षण प्राप्त करके की। पिछले छह महीने से वह बेंगलुरु में उत्तराखंड के ओलंपियन गुरमीत सिंह से प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं। उन्होंने पायल व उनके दोनों प्रशिक्षकों को भी बधाई दी। वहीं पौड़ी निवासी अंकिता ध्यानी ने रेलवे की तरफ से खेलते हुए 10000 मीटर में स्वर्ण तथा 1500 मीटर में रजत पदक प्राप्त किया। ऊधमसिंह नगर के मोहन सैनी ने सर्विसेज की तरफ से खेलते हुए 10000 मीटर में तीसरा स्थान हासिल किया तथा चमोली के चंदन सिंह ने सर्विस की तरफ से खेलते हुए 35 किलोमीटर रेस वॉक में तीसरा स्थान प्राप्त किया।


शेयर करें