नाबालिग के साथ बलात्कार की कोशिश, विरोध करने पर किया धारदार हथियार से हमला

देहरादून। उत्तराखंड के देहरादून से लगभग 320 किलोमीटर दूर बागेश्वर जिले के एक गांव में 17 वर्षीय नाबालिग के साथ बलात्कार करने की कोशिश किया गया। लडक़ी ने जब उनका विरोध किया तो आरोपियों ने लडक़ी पर धारदार हथियार से हमला किया। जिसमें लडक़ी की नाक पर गंभीर चोट आई है। फिलहाल लडक़ी का इलाज चल रहा है। पीडि़ता की नाक पर 16 टांके लगे हैं लेकिन वह अब खतरे से बाहर है। वहीं अधिकारियों ने पास्को एक्ट के तहत पूरा मामला दर्ज कर लिया है। और फरार आरोपियों की तलाश जारी है।


आरोपी गांव के ही दो युवक : यह पूरा प्रकरण सोमवार की रात का है। जब अंधेरे का फायदा उठाकर आरोपियों ने कुकर्म को अंजाम देने की कोशिश की। मंगलवार को आरोपी परिवार ने रेवन्यू आफिसर के पास मामला दर्ज करवाया जिसके बाद छानबीन में पता चला कि दोनों आरोपी गिरीश परिहार और संजय मनकोटी उसी गांव के रहने वाले हैं। जब अधिकारियों ने उनके घर दबिश डाली तो पता चला कि दोनों घर छोडक़र भाग गए हैं और उनकी तलाश अब भी जारी है। आपको बता दें उत्तराखंड के दूर दराज इलाकों में रेवन्यू आफिसर ही पुलिस का भी काम करते हैं।


70 हजार के गहने और 20 हजार की नगदी भी लूटे : मामले की जांच कर रहे अधिकारी देवदत्त पाठक के अनुसार ‘आरोपियों ने पहले बलात्कार करने की कोशिश की जब वे उसमें असफल रहे तो उन्होंने घर के गहने और नगदी लूट ले गए। फिलहाल परिवार के तीनों सदस्यों का इलाज चल रहा है और अपराधियों की तलाश जारी है।’

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version