नाबालिग से कुकर्म के शक में युवक को पीटा

ऋषिकेश। कोयलघाटी तिराहे के पास एक युवक द्वारा नाबालिग से कुकर्म के शक में कुछ लोगों ने हंगामा कर दिया। लोगों ने युवक को पीट भी दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बामुश्किल युवक को छुड़ाकर हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपों की पुष्टि नहीं होने पर फिलहाल पुलिस ने युवक को छोड़ दिया है। शिकायत मिलने पर पुलिस ने जांच की बात कही है। कोतवाली पुलिस के मुताबिक सोमवार रात कोयलघाटी के पास कई लोगों ने एक युवक को घेर लिया। युवक पर नाबालिग के साथ कुकर्म का आरोप लगाते हुए उन्होंने मारपीट शुरू कर दी। आसपास के लोग मौके पहुंचे, तो हंगामा और ज्यादा बढ़ गया। इस बीच घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने युवक को लोगों से छुड़ाकर हिरासत में ले लिया। इसके बाद युवक को कोतवाली लाया गया। पूछताछ में कुकर्म संबंधी आरोप की पुष्टि नहीं हुई। प्रभारी निरीक्षक खुशीराम पांडे ने बताया कि नाबालिग से कुकर्म का दावा तो किया गया है, लेकिन इसकी शिकायत लेकर कोई नहीं पहुंचा। युवक से पूछताछ में ऐसी कोई जानकारी नहीं मिली। लिहाजा, फिलहाल उसे छोड़ दिया गया है। तहरीर मिलती है, तो तहकीकात कर मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।