नाबालिग से दुष्कर्म मामले में डॉक्टर के खिलाफ केस दर्ज
काशीपुर। नाबालिग के साथ दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने कथित क्लीनिक संचालक डॉक्टर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। कोतवाली क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर सौंपी। बताया कि मोहल्ला काजीबाग निवासी साजिद पुत्र नूरूद्दीन बाबा काली बस्ती, अल्लीखां में क्लीनिक चलाता है। बताया कि उसकी बहन साजिद के क्लीनिक में दवा लेने जाती थी। इसी दौरान साजिद ने उसे अपने प्रेम जाल में फंसा लिया और शादी का झांसा देकर दो साल तक दुष्कर्म करता रहा। बताया कि आरोपी उसे मुरादाबाद रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में ले जाकर दुष्कर्म करता था। पीडि़ता के भाई ने पुलिस को बताया कि 18 दिसंबर को उसे पता चला कि उसकी बहन को साजिद इसी रेस्टोरेंट में ले गया है। इस पर वह और उसकी बड़ी बहन रेस्टोरेंट में पहुंचे। साजिद उन्हें देखकर मौके से फरार हो गया। पीडि़ता के भाई की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 363, 366, 376 आईपीसी तथा पॉक्सो अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।