नाबालिग से दुष्कर्म कर वीडियो बना उसके नाम के फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट पर डाले

काशीपुर। नगर के आईटीआई थाना क्षेत्र निवासी नाबालिग से दोस्ती कर उसके साथ दुष्कर्म और ब्लैकमेल करने तथा उसके नाम से सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट बनाकर उससे अश्लील वीडियो अपलोड करने का मामला सामने आया है। पीड़िता के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने पॉक्सो समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित के पास से पीड़िता के आपत्तजिनक वीडियो और फोटो भी बरामद हुए हैं।
पीड़िता के भाई ने पुलिस को तहरीर देकर कहा कि एक अज्ञात व्यक्ति उसकी नाबालिग बहन के नाम से फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर उसकी अभद्र वीडियो अपलोड कर रहा है। इससे उसकी बहन काफी तनाव में है। घटना की गंभीरता पर पुलिस ने नाबालिग से जानकारी ली तो पता चला कि करीब एक वर्ष पहले गांव के ही विक्की पाल पुत्र राजेंद्र सिंह ने उसे झांसे में लेकर उसके अभद्र वीडियो और फोटो ले लिए थे। उसके बाद उन फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म करने लगा।
विरोध पर उसने वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर रविवार को परमानंदपुर से आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। जिसके पास तलाशी पर दो मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। जिनमें नाबलिग के फोटो और वीडियो मिले। आइटीआइ थानाध्यक्ष विद्यादत्त जोशी ने बताया कि आरोपित को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने की कार्यवाही की जा रही है।