लॉ कॉलेज के मालिक के खिलाफ धमकाने का केस दर्ज

काशीपुर(आरएनएस)।  एक शिक्षक ने जसपुर स्थित लॉ कॉलेज के मालिक पर गाली गलौंच करने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
आईटीआई थाना पुलिस को दी तहरीर में श्यामपुरम कालोनी निवासी सोमेश कुमार पुत्र प्रमोद कुमार ने कहा है कि वह जसपुर स्थित एनएस लॉ कॉलेज में सहायक प्रोफेसर के पद पर कार्यरत था। महाविद्यालय का वातावरण अव्यवस्थित होने के कारण 25 जुलाई 23 को उसने नौकरी छोड़ दी थी। जिसके बाद कॉलेज पर उसके वेतन के शेष 5000 रूपये बकाया है। रूपये मांगने पर कॉलेज के मालिक वरुण गहलौत आनाकानी कर सैलरी बाद में देने को टाल देते थे। 15/9/23 को उन्होंने कॉल उनसे अपनी सैलरी मांगी। जिस पर वरूण ने उसके साथ अभद्रता की और काशीपुर आकर उन्हें जान से मारने की धमकी दी। उनके पास दोनो के वार्तालाप की पूर्ण रिकार्डिंग है। उनका दस वर्षो से डिप्रेशन (मनोरोग) का इलाज भी चल रहा है। तहरीर पर पुलिस ने आरोपी वरुण के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version