30/07/2023
नाबालिग से दुष्कर्म के दो आरोपी दबोचे
हरिद्वार। क्षेत्र में एक नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। क्षेत्र के एक गांव का रहने वाले ग्रामीण ने पुलिस को सूचना दी कि उसकी बेटी खेत पर गई थी। इसी दौरान उसकी बेटी को दो युवकों ने पकड़ लिया। आरोप है कि उन्होंने बारी बारी से उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म किया। विरोध करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी। थानाध्यक्ष विनोद थपलियाल ने बताया कि पीड़ित पक्ष की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपी अमित कुमार पुत्र ऋषिपाल और अश्वनी पुत्र ओमप्रकाश को गिरफ्तार किया गया है।