नाबालिग से दुराचार मामले में दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

विकासनगर। थाना सेलाकुई क्षेत्र के अंतर्गत एक व्यक्ति ने थाना पुलिस को तहरीर देकर बताया कि पांच फरवरी को उसकी नाबालिग बेटी अचानक बिना किसी को कुछ बताये अचानक घर से गायब हो गयी। जिसके साथ कोई अनहोनी हो सकती है। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर दिया है। पुलिस का कहना है कि नाबालिग की तलाश की जा रही है। थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक व्यक्ति ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि पांच फरवरी को उसकी नाबालिग बेटी सुबह के समय बिना किसी को बताये घर से अचानक गायब हो गयी। बताया कि बेटी का आसपास के लोगों , रिश्तेदारी, नातेदारी व परिचितों से पता किया। लेकिन कहीं कोई पता नहीं लग पाया। जिससे उसको व परिवार को बेटी की चिंता सता रही है कि कहीं बेटी के साथ कहीं कोई अनहोनी न हो जाय। पीडित ने पुलिस से तत्काल बेटी का पता लगाकर उसकी तलाश करने का पुलिस से अनुरोध किया है। इस मामले में थानाध्यक्ष मोहन सिंह ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर दिया है। नाबालिग की तलाश के लिए पुलिस की अलग अलग टीमें गठित कर अलग अलग क्षेत्रों में भेजने के साथ ही नाबालिग के फोन की लोकेशन तलाशी जा रही है।


Exit mobile version