नाबालिग से छेड़छाड़ में युवक गिरफ्तार

हरिद्वार। बहादराबाद थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवक ने नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ कर दी। पुलिस ने नाबालिग के पिता की शिकायत पर युवक के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। युवक को गांव से एक चाकू के साथ गिरफ्तार किया है। मेडिकल जांच के बाद उसे कोर्ट से जेल भेज दिया है। गुरुवार रात एक नाबालिग अपने घर से कुछ दूरी पर थी। गांव का ही एक युवक नाबालिग के पास पहुंचा। उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा। शोर मचाने पर ग्रामीण एकट्ठा हो गए। युवक वहां से भाग निकला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को गांव से गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से चाकू बरामद हुआ है। थाना प्रभारी निरीक्षक रवींद्र शाह ने बताया कि गोविंद कुमार पुत्र मांगेराम को पोक्सो एक्ट की धाराओं में गिरफ्तार किया है। मेडिकल जांच के बाद उसे कोर्ट से जेल भेज दिया।

शेयर करें..