नाबालिग लड़की से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
ऋषिकेश। कोतवाली पुलिस ने एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले जाकर दुष्कर्म करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। कोतवाली पुलिस के मुताबिक एक व्यक्ति ने शुक्रवार को दी लिखित तहरीर में शिकायत दर्ज कराई कि अजय राणा (20) पुत्र स्व. प्रेम बहादुर राणा निवासी छिद्दरवाला उनकी 13 वर्षीय साली को बहला-फुसलाकर जंगल में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मामले में मुकदमा दर्ज किया। अलग से पुलिस टीम गठित कर छानबीन शुरू कर दी। पुलिस ने आरोपी की धरपकड़ के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी। सफलता शनिवार को उस समय मिली जब मुखबिर की सूचना पर उसे लक्कड़घाट रोड, श्यामपुर से पकड़ लिया। वरिष्ठ उपनिरीक्षक डीपी काला ने बताया कि नाबालिग का मेडिकल कराया जा रहा है। आरोपी के खिलाफ पॉक्सो समेत आईपीसी की अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।