06/09/2021
नाबालिग लड़की को भगाने के आरोप में दो भाइयों पर मुकदमा
हरिद्वार। मंगलौर में नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के आरोप में दो भाइयों के खिलाफ अपहरण की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस नाबालिग लड़की की तलाश कर रही है। नगर के एक मोहल्ला निवासी व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी 16 वर्षीय पुत्री पांच सितंबर की दोपहर को रहस्यमय परिस्थितियों में घर से लापता हो गई। काफी देर तक जब वह घर नहीं लौटी तो परिजनों को चिंता हुई उसके बाद उन्होंने उसकी तलाश शुरू की।
लेकिन उसका कोई पता नहीं लगा। बाद में उन्हें कुछ लोगों ने बताया कि उनकी पुत्री को पड़ोस के रहने वाले दो युवकों के साथ देखा गया था। जिसके बाद उन्हें इस बात का यकीन हो गया कि उनकी पुत्री को दोनों भाई बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा ले गए। पीड़ित का कहना है कि आरोपियों के घर जाकर भी पता किया लेकिन आरोपी अपने घर से भी गायब पाए गए।