अल्मोड़ा: नाबालिग को भगाने और दुष्कर्म मामले में पॉक्सो एक्ट के 3 आरोपी पुलिस ने 9 घंटे में किए गिरफ्तार

अल्मोड़ा। बीते बुधवार, 18 जनवरी को चौखुटिया निवासी एक व्यक्ति ने थाना चौखुटिया में तहरीर दी कि उसकी 16 वर्षीय नाबालिग पुत्री को तीन व्यक्ति भगाकर ले गये हैं, जिस पर थाना चौखुटिया में तत्काल अभियोग पंजीकृत किया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रदीप कुमार राय, एसएसी अल्मोड़ा ने थानाध्यक्ष चौखुटिया दिनेश नाथ महन्त को नाबालिग बालिका को शीघ्र बरामद कर संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया।
थानाध्यक्ष चौखुटिया दिनेश नाथ महन्त के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा नाबालिग बालिका की बरामदगी व अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु ठोस सुरागरसी पतारसी /सूचना संकलन कर 18 जनवरी को नाबालिग बालिका को द्वाराहाट से पहले सुरईखेत तिराहे से अभियुक्त विशाल चन्द्र के कब्जे से बरामद किया गया। अभियुक्त विशाल चंद्र (19 वर्ष) पुत्र हरीश चन्द्र निवासी ग्राम नारसिंह, थाना द्वाराहाट द्वारा नाबालिग बालिका को बहला फुसलाकर अपने साथ ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म करने, अभियुक्त महेश चंद्र पुत्र प्रेम राम, निवासी ग्राम उडलीखान, थाना चौखुटिया(50 वर्ष) को नाबालिग बालिका को भगाने में अभियुक्त का सहयोग करने पर तथा शिवा आगरी उर्फ शंकर कुमार (39 वर्ष) पुत्र तिलाराम आगरी, निवासी बसकनिया ग्राम सिरौली, थाना चौखुटिया को नाबालिग बालिका को भगाने में अभियुक्त का सहयोग करने तथा अपने घर में रखने पर पॉक्सो अधिनियम व अन्य धाराओं के तहत तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर पंजीकृत अभियोग में आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
यहाँ पुलिस टीम में चौखुटिया थानाध्यक्ष दिनेश नाथ महंत, हेड आरक्षी दीपक कुमार, आरक्षी मनोज कुमार, महिला आरक्षी रितु रानी, थाना चौखुटिया से शामिल रहे।


Exit mobile version