नाबालिग को बरामद करने पर पूर्व विधायक ने किया पुलिस को सम्मानित
रुद्रपुर। 14 मार्च को स्कूल गयी नाबालिग को एक युवक फुसलाकर ले गया था। नाबालिग के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस ने किशोरी को पुणे से बरामद कर लिया। पुलिस ने युवती को भगाने की साजिश में तालिब कुरैशी उर्फ छोटू पुत्र असगर कुरैशी निवासी वार्ड 8 किच्छा, फैजल पुत्र भूरा निवासी वार्ड 8 किच्छा एवं तौफीक पुत्र बदलू निवासी वार्ड 8 किच्छा को गिरफ्तार कर लिया। जबकि फरदीन पुत्र नबाव निवासी पंत कालोनी किच्छा पुलिस की पकड़ से फरार है। पुलिस की कार्यप्रणाली को बेहतर बताते हुए गुरूवार को कोतवाली परिसर में पूर्व विधायक राजेश शुक्ला एवं युवती के पिता ने पुलिस को ग्यारह-ग्यारह हजार के चैक पुरस्कार के रुप में दिए। शुक्ला ने पुलिस की तारीफ करते हुए कहा कि पुलिस ने अपनी तत्परता से शहर में बन रहे तनाव को समाप्त कर दिया। उन्होंने पुलिस कर्मियों का फूलमालाओं से स्वागत कर शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस दौरान बड़ी संख्या मे भाजपाई मौजूद रहे। सम्मानित होने वाले पुलिस कर्मियों में सीओ ओमप्रकाश शर्मा, कोतवाल अशोक कुमार सिंह, एसएसआई शंकर सिंह रावत, महिला दरोगा बबीता, हेड मोहर्रर राजीव चौधरी आदि रहे।