03/02/2022
नाबालिग को बहला फुसलाकर भगाने में युवक गिरफ्तार

ऋषिकेश। रायवाला पुलिस ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगाने में युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। जबकि नाबालिग को सकुशल परिजनों के सपुर्द कर दिया गया है।
रायवाला थाना पुलिस के मुताबिक बुधवार को एक महिला ने तहरीर दी कि उनकी 16 वर्षीय बेटी को रिहान पुत्र निसार निवासी ग्राम सोलपुर, कलियर , हरिद्वार बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया है। पुलिस ने पोक्सो अधिनियम में केस दर्ज कर लिया। नाबालिग लड़की को रिहान के चुंगल से हरिपुरकलां से बरामद कर लिया। थानाध्यक्ष भुवन चंद्र पुजारी ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।