नाबालिग किशोर का छह दिन बाद भी सुराग नहीं
चम्पावत। बनबसा से लापता नाबालिग किशोर का छह दिन बाद भी कोई सुराग नहीं लग सका है। किशोर की खोजबीन के लिए रेगुलर पुलिस के अलावा, एसओजी, एनडीआरएफ और पीएससी की दो बटालियन कॉबिंग कर रही है। इसके अलावा दो टीमें हरिद्वार दिल्ली भेजी गई हैं। बनबसा निवासी पत्रकार कुंदन सिंह बिष्ट का 14 वर्षीय बेटा प्रशांत बिष्ट का छह दिन बाद भी अता पता नहीं है। बीते दिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बच्चे के परिजनों से फोन पर बात की। उन्होंने इसके बाद तत्काल एसपी देवेंद्र पींचा को लापता बच्चे के परिजनों के पास भेजा और जानकारी जुटाने के लिए कहा। एसपी के आदेश पर एसओजी प्रभारी मनीष खत्री के नेतृत्व में कुल चार पुलिस की टीमें नाबालिग की तलाश में जुटी हुई हैं। लेकिन अब तक सफलता हाथ नहीं लगी है। सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस टीम भी इस अभियान में जुटी हुई है। बनबसा थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवाण ने बताया कि दो बटालियन पीएससी की भी जंगलों में कॉबिंग कर रही है। कहा कि नाबलिग को जल्द खोज लिया जाएगा।