नाबालिग के वाहन चलाने पर 38 हजार का चालान

हरिद्वार(आरएनएस)।  हरकी पैड़ी क्षेत्र में दोपहिया वाहन दौड़ा रहे नाबालिग को चौकी पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस ने परिजनों को फटकार लगाते हुए 38 हजार का चालान कर दिया। दूसरी तरफ अतिक्रमण को लेकर भी हरकी पैड़ी चौकी पुलिस ने कार्रवाई की है। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल की पहल पर कुछ दिन पूर्व ही हरकी पैड़ी क्षेत्र में मोबाइल चौकी की शुरुआत की गई थी। हरकी पैड़ी चौकी लगातार मोबाइल चौकी से गश्त कर रही है। शुक्रवार शाम हरकी पैड़ी चौकी प्रभारी संजीव चौहान ने चेकिंग के दौरान एक दोपहिया वाहन सवार को रोक लिया। सामने आया कि दोपहिया वाहन चालक नाबालिग है। पुलिस ने वाहन के कागजात मांगे तो किशोर कागजात नहीं दिखा सका। पुलिस ने किशोर को वाहन देने पर परिजनों को मोबाइल फोन पर खरी खरी सुनाई। उसके बाद दोपहिया वाहन को सीज करते हुए 38 हजार का चालान कर दिया गया। चौकी प्रभारी संजीव चौहान ने जानकारी दी कि मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। चालान कोर्ट भेजा जा रहा है। उधर, अस्थाई अतिक्रमण करने पर 10 हजार का चालान काटा गया है। चौकी प्रभारी ने बताया कि इस संबंध में लगातार कार्रवाई की जाती रहेगी।


Exit mobile version