नाबालिग के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
ऋषिकेश। आईडीपीएल क्षेत्र से एक नाबालिग को युवक बहला-फुसलाकर साथ ले गया। शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर युवक और नाबालिग की तलाश के लिए प्रयास तेज किए। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी को देहरादून से गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से नाबालिग को भी सकुशल बरामद कर लिया है।
कोतवाली पुलिस के मुताबिक 30 अगस्त को आईडीपीएल क्षेत्र से एक 17 साल की नाबालिग लापता हो गई। परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन नाबालिग का कोई सुराग नहीं लगा। नाबालिग के पिता ने पुलिस को शिकायत देकर अज्ञात युवक पर बेटी को बहला-फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाया। मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने अज्ञात युवक की पहचान के प्रयास किए। इसमें युवक की पहचान पिंटू पुत्र अनिल गुप्ता निवासी लक्कड़घाट, श्यामपुर, ऋषिकेश के रूप में हुई। कोतवाल रवि सैनी ने बताया कि नाबालिग की बरामदगी और आरोपी की धरपकड़ के लिए उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई, मगर वह नहीं मिला। सोमवार को मुखबिर की सूचना पर आरोपी पिंटू को नाबालिग के साथ देहरादून के पास प्रेमनगर बस अड्डे से दबोच लिया। आरोपी के कब्जे से नाबालिग को छुड़ाकर उसका मेडिकल चेकअप कराया गया। दुष्कर्म की पुष्टि होने पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म की धाराओं के साथ ही पॉक्सो ऐक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। बताया कि आरोपी नाबालिग को शादी का झांसा देकर ले गया था।