19/08/2022
नाबालिग के प्रसव मामले में अज्ञात पर केस दर्ज
अल्मोड़ा। एक नाबालिग के शिशु को जन्म देने के मामले में अज्ञात के खिलाफ दुराचार और पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। हालांकि मामले में पीड़ित की ओर से पुलिस को ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है। दरअसल, बीते दिनों नैनीताल जिला निवासी एक किशोरी को पेट दर्द की शिकायत के बाद परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां नाबालिग ने नवजात को जन्म दिया था। मामले की सूचना के बाद अस्पताल पहुंची पुलिस ने भी घटना की जानकारी ली। घटनाक्रम के अनुसार नैनीताल जिले की एक 14 वर्षीय नाबालिक किशोरी को परिजन पेट दर्द की शिकायत के बाद मेडिकल कॉलेज बेस लेकर पहुंचे। इधर, मामले में शुक्रवार को पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदर्जा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।