नाबालिग के अपहरण में पिता-पुत्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज

विकासनगर। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एक ग्रामीण ने पुलिस को तहरीर दी है। तहरीर में ग्रामीण ने सहारनपुर निवासी एक युवक व उसके पिता पर अपनी नाबालिग बेटी के अपहरण का आरोप लगाया है। कोतवाली पुलिस ने पिता-पुत्र दोनों के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर दिया है।
कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत निवास करने वाले ग्रामीण ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 22 फरवरी को उसकी बेटी घर में थी। आरोप लगाया कि तभी सहारनपुर यूपी निवासी मोहित और उसके पिता राजेंद्र ने घर से बुलाकर बहला फुसलाकर उसकी बेटी को घर से भगाकर ले गये। जब बेटी घर में नहीं मिली और देर रात तक भी घर नहीं पहुंची तो उन्होंने बेटी की तलाश शुरू की। रिश्तेदारी में भी पता किया। लेकिन कहीं भी बेटी का पता नहीं चल पाया। बाद में पता लगा कि मोहित और उसके पिता राजेंद्र उनकी बेटी को बहला फुसलाकर ले गये। कोतवाल रविंद्र शाह ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर दिया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। नाबालिग को बरामद करने के साथ ही अपहरणकर्ताओं को जल्द गिरफ्तार किया जायेगा।


Exit mobile version