नाबालिग के अपहरण का आरोप

हरिद्वार(आरएनएस)।  सिडकुल थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की को युवक बहला-फुसलाकर भगाकर ले गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। सिडकुल की एक कॉलोनी निवासी महिला ने शिकायत देकर बताया कि 27 जुलाई की दोपहर वह काम करने के लिए गई हुई थी। जब लौटकर घर आई तो पता चला कि उसकी 17 वर्षीय पुत्री को रवि जयन्त निवासी मोहल्ला कड़च्छ ज्वालापुार बहला-फुसलाकर भगाकर ले गया है। काफी तलाश करने पर भी कुछ पता नहीं चल सका है। एसओ मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि जल्द किशोरी को बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।