नाबालिग के अपहरण व दुराचार का आरोपी गिरफ्तार

विकासनगर। थाना सेलाकुई क्षेत्र के अंतर्गत बच्ची के अपहरण के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने पोक्सो ऐक्ट व दुराचार की धाराएं बढ़ाई है। आरोपी को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। जहां से आरोपी को भेज दिया है। सेलाकुई थाना क्षेत्र के अंतर्गत बदायूं यूपी हाल निवासी एक परिवार सेलाकुई में रहता है। व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी 13 वर्षीय बेटी को सन्नी पुत्र डालचन्द निवासी ग्राम सहबियाखुर्द थाना पटवाई शाहबाद जिला रामपुर उत्तर प्रदेश हाल निवासी गढ़वाली बस्ती भाऊवाला बहला फुसलाकर ले गया है। इस मामले में पुलिस ने सन्नी के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की। पुलिस ने अपहरण के इस मामले में नाबालिग को 21 जून को रामपुर यूपी से बरामद कर दिया था। लेकिन आरोपी फरार हो गया था। तब पुलिस ने नाबालिग के मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज कराने के साथ उसका मेडिकल कराया। थानाध्यक्ष विनोद राणा ने बताया कि नबालिग के बयान व मेडिकल में दुराचार की पुष्टि होने के बाद आरोपी सन्नी के खिलाफ पोक्सो ऐक्ट व दुराचार की धाराएं बढ़ाकर उसकी तलाश तेजी से शुरू की गयी। 29 जून मंगलवार की रात को पुलिस ने सन्नी को रुद्रपुर उधमसिंह नगर से गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष ने विनोद राणा ने बताया कि बुधवार को आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। पुलिस की टीम में एसआई रतनसिंह बिष्ट, आरक्षी निर्भय नारायण, दीपक चौहान आदि शामिल रहे।

शेयर करें..