नाबालिग छात्रा ने दिया बच्चे को जन्म, आरोपी युवक गिरफ्तार
नैनीताल(आरएनएस)। रामनगर के एक गांव की नाबालिग छात्रा ने शनिवार शाम सरकारी अस्पताल में प्रसव के बाद बच्चे को जन्म दिया। अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर आरोपी को गिरफ्तार कर दुष्कर्म और पॉक्सो में केस दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार 11वीं में पढ़ने वाली नाबालिग छात्रा (17 वर्ष) को पेट दर्द की शिकायत पर परिजन सरकारी अस्पताल ले गए। जहां प्रसव के बाद छात्रा ने बेटे को जन्म दिया। जच्चा के नाबालिग होने पर अस्पताल प्रबंधन ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस के अनुसार नाबालिग छात्रा का क्षेत्र के 24 वर्षीय युवक से प्रेम प्रसंग है, वह एक रिजॉर्ट में काम करता है। शनिवार को छात्रा को तेज दर्द उठा तो उसने परिजनों का बताया। अस्पताल में जांच के बाद छात्रा के गर्भवती होने की बात सामने आई तो परिजन अवाक रह गए। रामनगर कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक मनोज नयाल ने बताया कि छात्रा के परिजनों की शिकायत पर रविवार को आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ दुष्कर्म व पॉक्सो में केस दर्ज किया है।