24/09/2024
नाबालिग बिना बताए घर से लापता, अपहरण की आशंका
विकासनगर(आरएनएस)। थाना प्रभारी मुकेश त्यागी ने बताया कि क्षेत्र के एक व्यक्ति ने तहरीर दी। बतया कि 22 सितंबर की रात को करीब साढ़े ग्यारह बजे से उनकी नाबालिग बेटी लापता है। उसे उसके दोस्तों, रिश्तेदारों सहित सभी जगह तलाश किया, लेकिन आज तक उसका पता नहीं चल पाया है। बताया कि किसी सौरभ कुमार नाम के युवक के साथ वह इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया पर बात करती थी। उसके साथ वह शादी करने की बात भी करती थी। बताया कि उन्हें शक है कि वही उसे बहला फुसलाकर अपने साथ अपहरण कर ले गया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर नाबालिग की तलाश शुरू कर दी है।