नाव संचालकों का लाइसेंस शुल्क माफ करने की लगाई गुहार

नैनीताल। नौकुचियाताल नाव चालक समिति अध्यक्ष एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता दुर्गादत्त पलडिय़ा ने डीएम को ज्ञापन सौंपकर कोविड-19 के चलते नाव संचालकों का लाइसेंस शुल्क माफ करने की गुहार लगाई है। उन्होंने डीएम को बताया कि मार्च माह से कोरोना के चलते नाव चालक एक पैसे की आमदनी नहीं कर पाए हैं। इससे उनके सामने आर्थिक संकट गहरा गया है। वह बच्चों की फीस, बैंक का ऋण समेत परिवार के लिए दो वक्त की रोटी की व्यवस्था नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में वह लाइसेंस शुल्क देने में सक्षम नहीं हैं। उन्होंने नौकुचियाताल, भीमताल व सातताल झीलों के नाव चालकों का सिंचाई विभाग से लाइसेंस शुल्क माफ करने की मांग की है।


Exit mobile version