नाले से संदिग्ध हालात में शव मिला

ऋषिकेश। हरिद्वार रोड पर नाले से एक व्यक्ति का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल परिजनों ने पुलिस से कोई शिकायत नहीं की है। पुलिस मौत का कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। कोतवाली पुलिस के मुताबिक मंगलवार सुबह सूचना मिली कि हरिद्वार रोड स्थित पुरानी चुंगी के पास नाले में एक व्यक्ति का शव पड़ा है। तत्काल पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। उन्होंने नाले में घुसकर शव को बाहर निकाला। आसपास के लोगों से पूछताछ में मृतक की पहचान रामाकांत (50) पुत्र स्व. बालेश्वर निवासी चंद्रेश्वरनगर, ऋषिकेश के रूप में हुई। परिजनों ने बताया कि रमाकांत सोमवार सुबह घर से सब्जी मंडी में काम करने के लिए निकले थे, लेकिन इसके बाद वह घर नहीं लौटे।

कई स्थानों पर खुला है नाला :  शहर में एनएच पीडब्ल्यूडी कोयलघाटी से घाट चौक तक नेशनल हाईवे का चौड़ीकरण कर रह रहा है। इसमें हाईवे के दोनों तरफ नाला निर्माण भी शामिल है। निर्माणाधीन नाला जगह-जगह से खुला है, इसे बंद किया जाना है। अधिशासी अभियंता प्रवीण कुमार का कहना है कि निर्माणाधीन नाले के खुले हिस्सों को जल्द ढका जाएगा।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version