नाले से मिला लापता युवक का शव

काशीपुर(आरएनएस)। दो दिन पूर्व दोस्तों के साथ घूमने निकले एक युवक का शव गांव खाईखेड़ा के बरसाती नाले से बरामद हुआ है। मृतक की शिनाख्त मुरादाबाद के गांव टाह मदन निवासी सतीश कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। डूबने के कारण उसकी मौत होने की आशंका जताई गई है। गांव खाईखेड़ा के पूर्व प्रधान नन्हें ने बुधवार को पैगा चौकी पुलिस को सूचना दी कि गांव के बरसाती नाले में एक युवक का शव पड़ा है। पैगा चौकी प्रभारी अनिल उपाध्याय पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। मृतक की शिनाख्त गांव टाह मदन, थाना भगतपुर, मुरादाबाद निवासी 32वर्षीय सतीश कुमार पुत्र नन्हीं के रूप में हुई। बताया कि सतीश गांव के तीन युवकों गुड्डू, कलुआ और नदुआ के साथ अपनी ससुराल खाईखेड़ी आया था। बाद में सतीश तीनों युवकों के साथ बाइक से गांव के बरसाती नाले में मछली पकड़ने चला गया। वहां उन्होंने शराब पी। नशे की हालत में तीनों युवक तो गांव वापस लौट आए, लेकिन सतीश का कुछ पता नहीं लगा। पत्नी रीना ने ग्राम खाईखेड़ा में गौरव को फोनकर जानकारी चाही तो उसने बताया कि सतीश शराब पीकर खेत में पड़ा है। गांव से लोग उसकी तलाश में गए तो वह वहां नहीं मिला। परिजनों ने गोताखोरों की मदद से बरसाती नाले में तलाश की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल सकी। पत्नी ने भगतपुर थाने में उसकी गुमशुदगी सूचना दर्ज कराई है। बुधवार को उसका शव बरसाती नाले में मिला। आईटीआई थाना प्रभारी प्रवीण कोश्यारी ने बताया कि मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। पानी में डूबने से उसकी मौत की आशंका जताई जा रही है। मृत्यु का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट से स्पष्ट हो सकेगा। मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। वह अपने पीछे पत्नी के अलावा तीन बच्चों को छोड़ गया है।