नाई की दुकान में कहासुनी पर युवक के पेट में उस्तरा घोंपा

रुड़की(आरएनएस)। नाई की दुकान पर पहले बाल कटवाने को लेकर युवकों में कहासुनी और हाथापाई हो गई। इस दौरान एक युवक ने दुकान में रखा उस्तरा उठाकर दूसरे के पेट में मार दिया। इससे घायल युवक को लक्सर सीएचसी से अत्यंत गंभीर हालत में एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है। उसके चचेरे भाई ने शुक्रवार को तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। खानपुर ठाणे की याहियापुर गांव का गोविंद लक्सर की एक प्राइवेट फैक्ट्री में मजदूरी करता है। गुरुवार सुबह वह ड्यूटी से घर लौट रहा था। प्रहलादपुर में गोविंद नाई की दुकान में बाल कटवाने गया। तभी प्रहलादपुर निवासी अंकित, दीपक और शुभम दुकान पर आए। वे पहले अपने बाल कटवाने की बात कहते हुए गोविंद को नाई की कुर्सी से जबरन खड़ा करने लगे। गोविंद ने उनसे पहले आने के कारण पहले बाल कटवाने की बात कही। इस पर उनमें कहासुनी और हाथापाई होने लगी। आरोप है कि उनमें से एक में नाई का उस्तरा उठाकर गोविंद के पेट में घोंप दिया, जिससे गोविंद लहूलुहान होकर गिर गया।