my11circle में टीम बनाकर एक और युवक बना रातों-रात करोड़पति

उत्तराखंड में आईपीएल में टीम बनाकर अब तक दो युवा करोड़पति बन चुके थे, रविवार को my11circle में टीम बनाकर एक और युवा की किस्मत बदल गई उत्तराखंड के अल्मोड़ा जनपद के देघाट के रहने वाले 24 वर्षीय भगत सिंह my11circle पर एक करोड़ रूपए जीत चुके हैं रविवार को आईपीएल में हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले गए मैच में अपनी पसंदीदा टीम बनाकर 311 पॉइंट हासिल कर भगत सिंह ने 10000000 रुपए जीते 24 वर्षीय भगत सिंह अब तक मुफलिसी की जिंदगी जी रहे थे ₹100 के इस कांटेस्ट में टीम बनाकर मैच खत्म होने के बाद भगत सिंह के पास मैसेज आया कि वह 10000000 रुपए जीत चुके हैं जिसके बाद उनकी खुशी का ठिकाना नहीं है इससे पहले भी चमोली जिले के दर्शन और बागेश्वर के वीरेंद्र एक-एक करोड़ का इनाम जीत चुके हैं।


Exit mobile version