मसूरी में दिल्ली के पर्यटकों व स्थानीय निवासियों के बीच जमकर मारपीट

मसूरी। पर्वतों की रानी, मसूरी में रविवार दोपहर को नई दिल्ली के पर्यटकों व स्थानीय निवासियों के बीच जमकर मारपीट हुई। शहर के पिक्चर पैलेस के समीप गाड़ी हटाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया,जिसके बाद देखते-देखते हाथापाई तक की नौबत आ गई । मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामला शांत करवाया। पिक्चर पैलेस पर एक कार खड़ी थी जिसमें तीन युवक सवार थे। तभी दिल्ली नंबर की एक गाड़ी गलत साइड से आ गई। मारुति कार में सवार युवकों ने गाड़ी हटाने के कहने पर दिल्ली से आए पर्यटकों ने स्थानीय निवासियों के साथ जमकर हाथापाई की और लाठी-डंडों से उन्हें पीट दिया। मामला बढ़ता देख, मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से मामले को शांत कराया। वह पर्यटको को थाने लेकर गई जिसके बाद स्थानीय निवासी भी थाने में बड़ी संख्या में पहुंच गए। वह मारपीट करने वाले पर्यटकों को होटल से बाहर लाने की मांग करने लगे। पुलिस ने किसी तरह से स्थानीय निवासियों को शांत करवाया। फिलहाल अभी तक दोनों पक्षों की तरफ से कोई तहरीर नहीं आई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बता दें कि दिल्ली के 8 पर्यटक रविवार मसूरी स्थित पिक्चर पैलेस स्थित एक होटल में पहुंचे। दोपहर को 3:00 उनमें से 3 पर्यटक पार्किंग से गाड़ी लेकर पिक्चर पैलेस तक पहुंचे वहां पर उनकी स्थानीय निवासियों के साथ हाथापाई हो गई। बताया गया है कि आठ पर्यटकों में से 3 पर्यटकों ने ही मारपीट की है बाकी पर्यटक होटल के अंदर ही रुके हुए थे।