महिला से अभद्रता करने के आरोपी को भेजा जेल

देहरादून। खरीदारी के दौरान महिला का फोन नंबर लेने और इसके बाद अभद्रता करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। कोर्ट से आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।
घटना इंदिरा मार्केट स्थित एक दुकान की है। यहां महिला अक्सर अपने पति के साथ खरीदारी करने जाती थी। महिला को कपड़े दिखाते वक्त कुछ फोटो भेजने की बात कहते हुए जावेद ने महिला का नंबर ले लिया। आरोप है कि वह महिला को गलत नीयत से मैसेज करने लगा। महिला ने उसक नंबर ब्लॉक कर दिया। इसके बाद उसने एक महिला की फेसबुक पर फर्जी प्रोफाइल बनाई और उससे संदेश भेजने लगा। महिला के पति ने इसकी पड़ताल की। इसके बाद मामले में शनिवार को आरोपी की दुकान पर पिटाई की गई थी। फिर पुलिस के हवाले किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर रविवार को ड्यूटी मजिस्ट्रेट की कोर्ट में पेश किया। शहर कोतवाल विद्याभूषण नेगी ने बताया कि आरोपी को न्यायालय से जेल भेज दिया गया है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version