मसूरी में जल संकट से निपटने के लिए कार्ययोजना बनाई

देहरादून(आरएनएस)। मसूरी के विभिन्न हिस्सों में पानी के संकट से निपटने के लिए कार्ययोजना बनाई गई है। एसडीएम दीपक सैनी ने इसे लेकर जल संस्थान और जल निगम के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने मांग के अनुरूप पानी की सप्लाई करने और पेयजल संकट प्रभावित इलाकों में पानी की सप्लाई का समय बढ़ाने के निर्देश दिए।शुक्रवार को एसडीएम कार्यालय में हुई बैठक में जानकारी दी गई कि जल निगम से चार एमएलडी पानी जलसंस्थान को दिया जा रहा है। अभी साढ़े 11 एमएलडी पानी उपलब्ध है जबकि सीजन में 14 एमएलडी पानी की जरूरत पड़ती है। इसके लिए जल निगम और जल संस्थान से आपस में तालमेल बना कर पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने को कहा गया है। उन्होंने बताया कि शिव कालोनी की पानी की समस्या का समाधान करने के लिए जल संस्थान को दो समय जो पानी दिया जाता है उसका समय बढाने को कहा गया है। वहां पर पांच स्टैण्ड पोस्ट हैं जिसमें अब दोनों समय पहले से अधिक समय तक पानी दिया जायेगा। वहीं, बार्लोगंज में जो पानी की समस्या प्रेशर कम होने की थी उसका समाधान कर दिया गया है। लंढौर क्षेत्र में पानी की नियमित आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। इस मौके पर जल निगम के सहायक अभियंता विनोद रतूड़ी, जल संस्थान के सहायक अभियंता टीएस रावत सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

error: Share this page as it is...!!!!