मसूरी में सड़कों पर बहता पानी जमने से रपट रहे दोपहिया सवार

देहरादून(आरएनएस)। मसूरी में इन दिनों दिन वक्त अच्छी धूप खिल रही है, लेकिन रात में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। आलम यह है कि शहर में पाला पड़ रहा है और नमी वाले स्थानों पर यह जम भी रहा है। सबसे ज्यादा परेशानी सड़कों पर उन स्थानों पर हो रही है, जहां पाइप लाइन लीकेज कर रही हैं। यहां रात में पानी जम जा रहा है और सुबह दोपहिया सवार इसमें रपटकर चोटिल हो रहे हैं। रात को पाला पड़ने के कारण सड़कों पर बह रहा पानी जम रहा है, जो सुबह के समय दोपहिया सवारों के दुर्घटना का कारण बन रहा है। पिक्चर पैलेसे-लंढौर मार्ग पर जल संस्थान के पाइप लाइन में लीकेज से पानी सड़कों पर बह रहा है। जो सर्द रातों में जम जा रहा है। सुबह के वक्त इन स्थानों पर दोपहिया वाहनों से गुजरने वाले रपट रहे हैं। इसमें कई लोग चोटिल भी हो रहे हैं। महाराज अग्रसेन चौक के पास लीकेज की वजह से लगातार लोग रपट रहे हैं। महाराजा अग्रसेन चौक से आगे जैन धर्मशाला के बीच यमुना पेयजल योजना की लाइन में भी लीकज है, उससे भी पानी बहता रहता है। अभी यहां पानी नहीं जम रहा है, लेकिन आगे ठंड बढ़ती है तो दिक्कतें होंगी। आस पास के दुकानदारों का कहना है कि यहां पर लीकेज की वजह से सड़कों पर पानी जम जा रहा है, जो दोपहिया सवारों को नजर नहीं आता और वे इसमें फिसल रहे हैं। जल संस्थान के अधिशासी अभियंता अमित कुमार सिंह ने बताया कि यह उनके संज्ञान में नहीं है लेकिन अगर लीकज है तो उसे तत्काल ठीक किया जाएगा। इसी क्षेत्र में एक होटल से भी गंदा पानी सड़क पर छोड़ा जा रहा है, इससे न सिर्फ गंदगी फैल रही है बल्कि पाला पड़ने पर दुर्घटना का अंदेशा बना हुआ है। नगर पालिका के ईओ राजेश नैथानी ने कहा कि जिस होटल का पानी बह रहा है उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।