मसूरी में पर्यटकों की भीड़, टूटी सोशल डिस्टेंसिंग
मसूरी। पर्यटन नगरी मसूरी में पिछले 15-20 दिनों से पर्यटकों की संख्या में भारी इजाफा होने से स्थानीय व्यापारियों के साथ ही होटल व्यवसाई काफी खुश नजर आ रहे हैं। स्थानीय व्यापारी ने बताया कि कोविड कर्फ्यू में छूट मिलने के बाद अब पर्यटक मसूरी का रुख कर रहे हैं। बताया कि वीकेंड पर बड़ी संख्या में पर्यटक मसूरी पहुंच रहे हैं जिससे होटल व्यवसाय के साथ ही व्यापारियों को भी इसका लाभ मिल रहा है। उन्होंने बताया कि अधिकांश पर्यटक माल रोड सहित अन्य स्थलों पर बिना मास्क व सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं कर रहे हैं इनके खिलाफ पुलिस प्रशासन को कार्यवाही करनी चाहिए । वही सोनीपत हरियाणा से आए पर्यटक सुरेंद्र व अंकित ने बताया कि वे कुछ दिनों पहले भी मसूरी आए थे तब यहां पर पर्यटक स्थल और दुकानें बंद थी लेकिन अब कोविड कर्फ्यू में छूट मिलने के बाद अब दुकानें वह पर्यटक स्थल खुलने के बाद यहां पर घूमने और यहां के मौसम का काफी आनंद उठा रहै है। उन्होंने कहा कि हम खुद एक व्यापारी हैं जिससे हम एक व्यापारी का दर्द समझ सकते हैं जब दुकानें बंद थी तो हर दुकानदार आर्थिक तंगी से जूझ रहा था लेकिन अब दुकानें व पर्यटक स्थल खुलने के बाद व्यापारियों में एक उम्मीद जगी है। कहा की बाहर से आने वाले पर्यटकों को सरकारी गाइडलाइन का पालन करना चाहिए इसमें अपनी भी और दूसरे की भी सुरक्षा है।
वहीं, व्यापार संघ अध्यक्ष रजत अग्रवाल का कहना था कि अब पर्यटकों के मसूरी आने से व्यापारियों को काफी लाभ मिल रहा है लेकिन बाहर से आने वाले पर्यटकों को सरकारी गाइडलाइन का पालन करना चाहिए जिससे कि शहर को कोरोना संक्रमण फैलने से बचाया जा सके।उन्होंने कहा कि अधिकांश पर्यटक बिना मास्क व सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं कर रहे हैं हालांकि पुलिस प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है लेकिन बावजूद उसके कुछ लोग मानने के लिए तैयार नहीं हैं।