मशरुम प्लांट के कर्मचारियों को पीटा, मुकदमा दर्ज

हरिद्वार। होली के दिन श्यामपुर क्षेत्र में दुर्घटना के बाद एक मशरुम प्लांट में कार्यरत कर्मचारियों से मारमीट का मामला सामने आया है। पीड़ित पक्ष की शिकायत पर श्यामपुर पुलिस ने स्कूटर सवार युवकों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीड़ित सुरेंद्र सिंह बिष्ट निवासी गैंडीखाता ने बताया कि वह गोल्ड मशरूम कंपनी पीली पड़ाव में बतौर सुपरवाइजर कार्यरत हैं। होली के दिन कंपनी के लोडर वाहन में कर्मचारी सूरज तिवारी, ओमप्रकाश व चालक मनोहर के साथ छिद्दरवाला देहरादून से वापस लौट रहा था। क्षेत्र में पहुंचते ही स्कूटर सवार युवकों से उनकी टक्कर हो गई। आरोप है कि युवकों ने लोडर पर पत्थरबाजी कर शीशे तोड़ दिए। उसके बाद लाठी-डंडों से उनके साथ मारपीट करते हुए सूरज से 14 हजार रुपए एवं मोबाइल फोन लूट लिया। एसओ विनोद थपलियाल ने बताया कि युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।