मुर्गे की दुकान से अवैध अंग्रेजी शराब बेच रहा दुकानदार गिरफ्तार

अल्मोड़ा(आरएनएस)।  जनपद की सोमेश्वर पुलिस ने मुर्गे की दुकान से अवैध शराब बरामद कर दुकानदार को गिरफ्तार किया है। एसएसपी देवेन्द्र पींचा के निर्देशों पर मंगलवार रात्रि में सोमेश्वर पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया हुआ था। तलाशी अभियान के दौरान सोमेश्वर पुलिस टीम द्वारा रनमन में मुर्गे की दुकान में पूरन राम के कब्जे से एक प्लास्टिक के कट्टे में 16 अध्धे एवं 53 पव्वे अवैध अंगेजी शराब बरामद किए गए। अवैध शराब बरामद होने पर आरोपी को गिरफ्तार कर थाना सोमेश्वर में आबकारी अधिनियम के तहत एफआईआर पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की गई। यहाँ सोमेश्वर पुलिस टीम से एएसआई लोमेश कुमार, हेड कांस्टेबल पवन कुमार, हेड कांस्टेबल प्रकाश चंद्र शामिल रहे।