मुनस्यारी थल मार्ग तीन दिन बाद हल्के वाहनों के लिए खुला, मुसीबत बरकरार

पिथौरागढ़(आरएनएस)। थल मुनस्यारी मार्ग तीसरे दिन हल्के वाहनों के लिए खोल लिया गया है। भारी वाहनों की आवाजाही अब भी ठप रहने से यहां सामान, फल, सब्जी नहीं आ पा रही है। नगर को देश-दुनिया से जोड़ने वाली थल-मुनस्यारी सड़क तीन दिन से बंद थी। इसके शनिवार को हल्के वाहनों के लिए खोल लिए जाने से सीमांत के लोगों को काफी राहत मिली है। इसके बावजूद भारी वाहनों की आवाजाही नहीं होने से जरूरी सामान के साथ ही फल व सब्जी की बाजार में उपलब्धता नहीं के बराबर है। बनिक और कालामुनि में सड़क धंसने से भारी वाहन की आवाजाही नहीं हो पा रही है। कई दिन से यहां फंसे भारी वाहन अब भी मार्ग खुलने का इंतजार कर रहे हैं। जौलजीबी मुनस्यारी मार्ग भी बंद रहने से लोगों को दिक्कत हो रही है। देवीबगड़ के पास मंदाकिनी नदी के कटाव के कारण इस सड़क पर यातायात बंद है। मुनस्यारी में वाहन इसी सड़क से पहले खाद्य सामग्री को लेकर आ रहे थे। अब सड़क के बंद हो जाने से दोनों तरफ से भारी वाहन मुनस्यारी नहीं पहुंच पा रहे हैं।


Exit mobile version