मुनस्यारी में नंदा देवी गोशाला का हुआ शुभारंभ

पिथौरागढ़। डाडाधार पापड़ी में मां नंदा देवी गो संरक्षण केंद्र का शुभारंभ हो गया है। पहले दिन विकासखंड के विभिन्न इलाकों से बगैर टैग वाले 100 आवारा मवेशियों को लेकर लोग यहां पहुंचे और उन्हें गोशाला में डाला। रविवार को विधायक हरीश धामी ने गोशाला का विधिवत शुभारंभ किया। इस दौरान उपाध्यक्ष पूरन सिंह पांगती ने कहा कि गोशाला ग्रामीणों की एकता का प्रतीक है। करीब 12 सालों की मेहनत के बाद गोशाला अस्तित्व में आई है। इससे आसपास के लोगों को आवारा मवेशियों के आतंक से निजात मिलेगी। यहां राजेंद्र सिंह दासपा, पूरन सिंह पांगती, शंकर सिंह धर्मशक्तू, मंगल सिंह मर्तोलिया मौजूद रहे।


शेयर करें