मुंबई टेस्ट में भारत जीता, न्यूजीलैंड को 372 रन से हराया

भारत बनाम न्यूजीलैंड ने मुंबई टेस्ट में भारत की धमाकेदार जीत हुई है. न्यूजीलैंड को भारत ने 372 रन से हरा दिया और 1-0 से सीरीज अपने नाम कर ली है. दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन भी भारत की शानदार गेंदबाजी जारी रही.

न्यूजीलैंड को 540 रनों का टारगेट मिला था. टीम ने मैच के चौथे दिन केवल 167 रनों पर ही ऑलआउट हो गई. कीवी टीम के लिए दूसरी पारी में डेरिल मिचेल ने सबसे ज्यादा 44 रन बनाए. भारत की ओर से ऑफ स्पिनर आर अश्विन और जयंत यादव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4-4 विकेट लिए, जबकि एक विकेट अक्षर पटेल को मिला. इससे पहले अपनी पहली पारी में 325 रन बनाने वाले भारत ने अपनी दूसरी पारी सात विकेट पर 276 रन बनाकर घोषित की. न्यूजीलैंड की टीम पहली पारी में केवल 62 रन पर ऑलआउट हो गई थी.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच जो कानपुर में खेला गया था वो ड्रा रहा था. ऐसे में आज भारत टेस्ट मैच जीतकर सीरीज भी अपने नाम कर लेगी. मुंबई टेस्ट मैच कई मायनों में ऐतिहासिक रहा है. एक तरफ जहां पूरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम विश्व टेस्ट चैंपियन न्यूजीलैंड पर हावी रही तो वहीं दूसरी ओर स्पिनर एजाज पटेल ने पारी में 10 विकेट लेकर इस टेस्ट मैच को इतिहास के पन्नों पर दर्ज कर दिया. भले ही यह टेस्ट मैच में भारत को जीत मिलेगी, लेकिन पटेल के द्वारा लिए गए 10 विकेट के लिए यह टेस्ट मैच भविष्य में याद किया जाएगा.


शेयर करें
error: Share this page as it is...!!!!