मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी योजना हेतु 300 प्रतिभागियों का चयन
देहरादून। मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के तहत दून जिले में हुए अंतिम चयन ट्रायल में कुल 300 प्रतिभागियों का चयन किया गया है। खेल दिवस के मौके पर 29 अगस्त को पुलिस लाइन में होने वाले कार्यक्रम में सीएम छात्रवृत्ति के चेक वितरित करेंगे। इस योजना के लिए दून में 254 बालक व 244 बालिकाओं समेत कुल 489 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। प्रभारी जिला क्रीडा अधिकारी शबाली गुरुंग ने बताया कि 8 से 14 वर्ष तक के उदीयमान खिलाड़ियों को प्रति जनपद 150-150 बालक बालिकाओं को 1500 रुपए प्रतिमाह छात्रवृत्ति दिए जाने के लिए ये ट्रायल हुए थे। इनका चयन चालू वित्त वर्ष 2022-23 के लिए अंकों के आधार पर हुआ है। चयनित बालक बालिकाओं को सितम्बर माह से नवंबर माह तक की छात्रवृत्ति के चेक सीएम के हाथों प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने सभी अभिभावकों व चयनित खिलाड़ियों से 29 अगस्त को पुलिस लाइन रेसकोर्स में पहुंचने का आग्रह किया है।