
देहरादून(आरएनएस)। मुख्यमंत्री मेधावी छात्रवृत्ति परीक्षा को तीसरी बार बारिश के रेड अलर्ट को देखते हुए स्थगित करना पड़ा था। परीक्षा छह अक्तूबर को राज्य के 347 केंद्रों पर होनी थी। इससे पहले अगस्त और सितंबर महीने में भी परीक्षा को स्थगित करना पड़ा था। एससीईआरटी के अपर निदेशक पदमेंद्र सकलानी ने बताया कि मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में छह और सात अक्तूबर को भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए परीक्षा को स्थगित करना पड़ रहा है। यह परीक्षा जूनियर और माध्यमिक स्तर के छात्रों के लिए आयोजित की जाती है। पहल परीक्षा को अगस्त महीने में होना था, लेकिन शिक्षकों के आंदोलन के बीच भारी बारिश को देखते हुए कई जिलों में स्कूलों की छुट्टी होने की वजह से इसे स्थगित कर दिया गया था। इसके बाद परीक्षा तिथि 16 सितंबर तय की गई थी, लेकिन फिर से भारी बारिश के अलर्ट की वजह से अधिकांश जिलों में स्कूलों की छुट्टी होने पर तब ऐन मौके पर परीक्षा स्थगित करनी पड़ी थी। अब एक बार फिर खराब मौसम की चेतावनी के बीच परीक्षा स्थगित की गई है।