मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय में शिक्षक करेंगे धरना-प्रदर्शन

अल्मोड़ा। प्रधानाचार्य की सीधी भर्ती निरस्त करने, शिक्षकों की पदोन्नति जारी करने और स्थानांतरण की प्रक्रिया शुरू करने की मांग को लेकर राजकीय शिक्षक संघ के बैनर तले समस्त शिक्षक बुधवार को मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय अल्मोड़ा में धरना-प्रदर्शन करेंगे। राजकीय शिक्षक संघ की जिला कार्यकारिणी के मंत्री राजू महरा ने बताया कि शिक्षक 18 अगस्त से अपनी जायज मांगों को लेकर धरने पर बैठे हैं, लेकिन शासन और विभाग द्वारा अब तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई है, जिससे शिक्षकों में नाराजगी बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि सरकार देश के भविष्य का निर्माण करने वाले शिक्षकों की समस्याओं को लेकर उदासीन है, इसीलिए उनकी मांगों की लगातार अनदेखी हो रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि बुधवार को जनपद के सभी 11 विकासखंडों के शिक्षक और ब्लॉक कार्यकारिणी के पदाधिकारी मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय में एकत्रित होकर अपनी न्यायोचित मांगों के समर्थन में प्रदर्शन करेंगे। महरा ने कहा कि यदि इसके बाद भी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार और विभाग की होगी।